राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे कानपुर, सुरक्षा की जबरदस्त किलाबंदी

कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के मेन गेट से लेकर 03 तक बैरिकेटिंग लगाई गई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे कानपुर, सुरक्षा की जबरदस्त किलाबंदी
कानपुर, 25 जून । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन को छावनी बना दिया गया। सेंट्रल से लेकर बाहर तक कड़ी निगरानी की जा रही है। मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने स्टेशन पर गहन निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिये। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया और डाॅग स्क्वायड की मदद से स्टेशन की चप्पे-चप्पे की तालाशी ली गई।

महामहिम के कानपुर आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। लगतार सेंट्रल से लेकर बाहर तक कड़ी निगरानी की जा रही है। कैंट साइड में डॉग स्क्वायड की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। कैंट साइड के मेन गेट 01 से लेकर 03 तक बैरिकेटिंग लगा दी गई है।

किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। राष्ट्रपति की अगवानी के लिए स्टेशन पर रेलवे पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
 
रास्ते पर सीसीटीवी से निगरानी
सेन्ट्रल स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने के पूर्व सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में आ जाएंगे। स्टेशन से सर्किट हाउस तक सड़क मार्ग से हाई सिक्योरिटी के बीच राष्ट्रपति का काफिला रवाना होगा।

इस दौरान सड़क मार्ग पर सीसीटीवी के जरिए कंट्रोल रूम से सुरक्षा को लेकर निगरानी रखी जाएगी। सर्किट हाउस के आसपास इलाके में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।