कार्तिक पूर्णिमा मेले में शराब बिक्री की रोकथाम के हुए इंतजाम

कार्तिक पूर्णिमा मेले में शराब बिक्री की रोकथाम के हुए इंतजाम

कार्तिक पूर्णिमा मेले में शराब बिक्री की रोकथाम के हुए इंतजाम

लखनऊ, 08 नवम्बर। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी के निर्देश पर कार्तिक पूर्णिमा मेले में अवैध रुप से शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की टीमों ने आवश्यक इंतजाम किये। पूर्वांचल व पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में अलग-अलग टीमें मेले में गस्त कर पंडालों की चेकिंग करती रही और झोले के साथ संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर रोक कर पूछताछ जारी रखी।


पूर्वांचल के देवरिया से सटे बिहार बार्डर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा मेले में आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। युवक के झोले की तलाशी में उसके पास से दो बोतले बरामद हुई, जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया। इसी तरह पश्चिम उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के काकोड़ा मेले में आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम आसपास के शराब की दुकानों को बंद कराते मिली। मेले में भी अधिकारी ने चौकियों की सघन तलाशी करायी।

इसी तरह फर्रुखाबाद जनपद और बुलंदशहर शहर में भी कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर आबकारी टीम ने मदिरा दुकानों की बंदी सुनिश्चित करायी। मेला क्षेत्र में लगे पंडालों की चेकिंग करायी गयी और इस दौरान शराब पीकर मेले में घूमते हुए लोगों को पकड़ कर मेला क्षेत्र से बाहर किया गया।







कार्तिक पूर्णिमा मेले में पहली बार आबकारी टीमों ने योजनाबद्ध तरीके से धरपकड़ की और कई संदिग्ध लोगों को पकड़ा। अवैध रुप से शराब बिक्री की रोकथाम के लिए गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, कानपुर देहात, अलीगढ़, बादशाही बाग चौकी सहारनपुर, लखनऊ जनपदों में भी आबकारी विभाग की टीमें सक्रिय रही और आते जाते वाहनों व सड़क किनारे बने ढाबों को पूरी संलिप्तता के साथ चेक किया।