राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिली नोटों की गड्डी, भारी हंगामा
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिली नोटों की गड्डी, भारी हंगामा
नई दिल्ली, 6 दिसंबर । राज्यसभा में शुक्रवार को नया विवाद देखने को मिला। उच्च सदन में बेंच नंबर 222 के नीचे से नोट की गड्डी मिलने का मामला सामने आया है। यह सीट कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की है। सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मसले को बेहद गंभीर बताया है।
इस मामले में उच्च सदन में भाजपा नेता जेपी नड्डा ने इसे असामान्य घटनाक्रम बताते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर विपक्ष के रवैए पर भी सवाल उठाया। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति को इस मामले की जांच करनी चाहिए। उनके आश्वासन के बाद सदन में शून्यकाल शुरू हुआ।