अंबाला जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद, स्कूलों में छुट्टी

Internet services closed in Ambala district, holiday in schools

चंडीगढ़, 6 दिसंबर (हि.स.)। किसानों द्वारा दिल्ली कूच का ऐलान किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने अंबाला जिले में नौ दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। अंबाला जिले के सीमावर्ती गांवों में स्थित स्कूलों में भी आज छुट्टी कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने शंभू बार्डर से सटे अंबाला के गांवों में लोगों से अपील की है कि वह जरूरी स्थिति में ही घर से बाहर निकलें।

हरियाणा के मुख्य सचिव ने किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में नौ दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इस बीच किसानों के दिल्ली कूच से पहले पुलिस ने अंबाला जिले के गांवों में आज सुबह पैदल रूट मार्च भी किया।

---------------