विद्याभारती के विद्यालयों को बनायें प्रयोग भूमि : हेमचन्द्र
विद्याभारती के विद्यालयों को बनायें प्रयोग भूमि : हेमचन्द्र
प्रयागराज। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के तत्वावधान में विज्ञान योजना बैठक क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि हम अपने विद्यालय को विज्ञान की दृष्टि से कैसे आदर्श बना सकते हैं, इस पर भी विचार करना चाहिए और हमें अपने विद्यालय को प्रयोग भूमि बनाना चाहिए।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र ने कहा कि नियमावली की अद्यतन जानकारी तथा विज्ञान मेला का उद्देश्य स्पष्ट हो। प्रयोगात्मक कार्य के प्रयोग उस कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को कराया जाए, केवल प्रतियोगिता के लिए छात्रों को तैयार ना करें। विद्यालय तक के विज्ञान आचार्यों की सक्रियता बढ़े, इसके लिए प्रयास करना चाहिए तथा नियमित बैठक व प्रवास पर भी ध्यान देना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख बांके बिहारी पांडेय ने कहा कि पत्र वाचन, प्रयोग प्रदर्श पर विशेष सलाह एवं कमियों पर चर्चा करनी चाहिए तथा प्रयोग में पूर्ण रूपेण सभी छात्र-छात्राओं को सम्मिलित होने के लिए आग्रह करना चाहिए। उन्होंने कहा प्रयोगात्मक कार्य क्षेत्र स्तर पर सभी संकुल में सम्पादित होना चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रांत में रसायन, भौतिक, जीव एवं हाईस्कूल के केंद्र तय किए गए। साथ ही साथ अटल टिंकरिंग लैब पर भी गहराई से चर्चा हुई।
इस अवसर पर संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में हुए गीत प्रतियोगिता में सफल विद्यालय के छात्र-छात्राओं कशिश पाल, आनंदी गुप्ता, पल्लवी पांडेय एवं उमंग गुप्ता को क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक में भारतीय शिक्षा समिति कानपुर, जन शिक्षा समिति गोरखपुर, प्रदेश जन शिक्षा समिति अवध प्रांत, भारतीय शिक्षा समिति काशी प्रदेश, जन शिक्षा समिति काशी प्रांत, शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत, जन शिक्षा समिति अवध प्रांत एवं अवध नगरीय के सभी प्रांत विज्ञान प्रमुख एवं सह प्रांत विज्ञान प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक का संयोजन एवं संचालन क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने किया।