चकिया गांव स्थित क्रिकेट मैदान पर लगान कब क्रिकेट मैच प्रारंभ

चकिया गांव स्थित क्रिकेट मैदान पर लगान कब क्रिकेट मैच प्रारंभ

चकिया गांव स्थित क्रिकेट मैदान पर लगान कब क्रिकेट मैच प्रारंभ

आरा चकिया गांव स्थित क्रिकेट मैदान पर लगान कब क्रिकेट मैच प्रारंभ होने के लिए फीता काटकर उद्घाटन किया गया उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री संजय तिवारी द्वारा मैदान पर फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया गया और मैच की शुरुआत की गई इसके पहले मुख्य अतिथि श्री संजय तिवारी ने तिरंगा झंडा हराया और उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात  मैच को प्रारंभ करने  के लिए फीता मुख्य अतिथि संजय तिवारी द्वारा  काटा गया उसके  बाद खिलाड़ियों का परिचय संजय तिवारी द्वारा किया गया

जिसमें कबर उद्दीन पुर और बस गीत के खिलाड़ी शामिल थे और इन्हीं दोनों टीमों द्वारा आज उद्घाटन मैच खेला  जा रहा है   दर्शकों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि विगत 35 वर्षों से इस फील्ड पर क्रिकेट का बड़ा सा बड़ा मैच कराया जाता रहा है जिसकी प्रेरणा लोगों ने इंदिरा जी के नाम से शांति कपरखा था अफसोस की बात यह रही कि आज तक इस मैदान पर विधायक और एमपी लोगों ने स्टेडियम बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया तिवारी ने कहा कि क्रिकेट का मैच अनुशासन और टीम वर्क का अद्भुत उदाहरण है जिसमें खिलाड़ियों में जाति धर्म ऊंच-नीच का सुई के बराबर भी सोच नहीं रहती है अच्छा खेलने वाला खिलाड़ी जब खेलता है कि दर्शक उसके लिए ताली बजाते हैं और वहीं राजनीति में जाति धर्म का बोलबाला है विशेषकर प्रतापपुर में बाहरी नेता आए और जाति धर्म का सहारा लेकर विधायक बने फिर चारागाह समझकर छोड़ कर चले गए जिससे प्रतापपुर विकास से बहुत पीछे चला गया यहां पर एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज है ही नहीं स्वास्थ्य के नाम पर एक भी सीएससी नहीं है आईटीआई पॉलिटेक्निक और उच्च शिक्षा की बात जाने दीजिए इतने वर्षों से हो रहे क्रिकेट में भी एक भी खिलाड़ी निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर अभी नहीं आ सका इसलिए लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी और विकास करने वाले विशेषकर प्रतापपुर क्षेत्र में रहने और राजनीति करने वाले कोही चुनाव करना पड़ेगा तब जाकर प्रतापपुर में विकास की गंगा बहेगी तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से क्रिकेट मैच में अच्छे खिलाड़ी का चयन होता है उसी तरह राजनीति में भी अच्छे नेता और काम करने वाला का चयन होना चाहिए जिससे कि विधानसभा की फील्ड पर जीतने के बाद जनता के लिए कॉलेज बनवाए अपने लिए नहीं जनता का विकास करें अपना नहीं तिवारी ने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र में खेलकूद में नौजवानों की रुचि रहती है इसी तरह से नौजवानों को राजनीति में भी रूप लेकर अपना नेता बनाना पड़ेगा और बाहरी लोगों को जो यहां पर राजनीति करने पार्टियों से आते हैं उनको ललकार कर भगाना पड़ेगा और ऐसे लोगों पर भी नजर रखनी पड़ेगी जो राजनीति में वोट ले लेते हैं और मेंढक की तरह चुनाव में आकर फिर दिखाई पड़ने लगते हैं लोगों के दुख दर्द के समय भागीदारी नहीं करते और ना ही दिखाई पड़ते हैं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमर रिजवी एहत शाम अहमद अखलाक आमिल  लगान क्रिकेट कप के आयोजक परवेज आलम ग्राम प्रधान अध्यक्ष वहीद अहमद उपाध्यक्ष नवाब बाबू तो फिर गोलू गुफरान इरशाद सुल्तान इसका पे अंपायर आजाद अहमद अरशद अहमद और कमेंटेटर हाशिम जी हैं का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फरहाना अयानर्फैसल पुद्धू फैसल अफसlर आजम आज प्रमुख लोगों द्वारा भागीदारी की जा रही है आज कमरुद्दीन पुर जिस के कप्तान इमरान है और बस गीत टीम के कैप्टन तौसीफ अपनी टीम के साथ मुकाबला करेंगे