एमिम ने प्रोफ़ेसर फातमी का मकान गिराए जाने पर निंदा करते हुए किया प्रदर्शन

एमिम ने प्रोफ़ेसर फातमी का मकान गिराए जाने पर निंदा करते हुए किया प्रदर्शन

एमिम ने प्रोफ़ेसर फातमी का मकान गिराए जाने पर निंदा करते हुए किया प्रदर्शन

प्रयागराज। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (ऐमिम) जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में पूर्व प्रोफेसर अली अहमद फातमी का मकान जो लूकरगंज स्थित था को पीडीए द्वारा गिराए जाने पार्टी कार्यकर्ताओं ने और निंदा प्रकट करने के साथ इस संबंध में एक प्रतीकात्मक धरना स्थल गिरजाघर सिविल लाइन में दिया और एसडीएम सदर को एक ज्ञापन सौंपते  हुए धवसतीकरण  पर शहर के  नागरिकों के  गम और गुस्से से अवगत कराया और यह भी बताया कि इस घटना पर पार्टी न्याय मिलने तक संघर्षरित रहेगी और इसे आवामी आंदोलन का रूप देगी

पार्टी प्रवक्ता अफसर महमूद ने कहा कि PDA की कार्रवाई के खिलाफ मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का विरोध प्रदर्शन प्रोफेसर अली अहमद फातमी के मकान पर सरकार के आदेश पर PDA द्वारा की गयी , कार्यवाही पूरी तरीके से गैर संवैधानिक है इसका मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन कड़े शब्दों में निंदा एवं दुख व्यक्त करती है गुंडा भू माफिया अपराधी के नाम पर शुरू की गई कार्रवाई अब धीरे-धीरे ट्रैक चेंज कर रही है अब शहर के नामचीन इज्जतदार शरीफ गरीब मजदूर मजलूम सरकार की दमनकारी नीति से जनता बहुत परेशान है इलाहाबाद प्रयागराज 35 परसेंट नजूल की जमीन पर बसा हुआ है क्या सरकार सारे मकानों को गिरा देगी सरकार का काम होता है बनाना बसाना ना की गिराना ।

धरने में मुख्य रूप से आरिफ इकबाल एडवोकेट मोहम्मद उस्मान मोहिबुल हक अफसर महमूद हाफिज मोहम्मद अनवर जीशान रहमानी इरफान हफीज मोहम्मद शफीक इफ्तिखार अहमद मंदर मोहम्मद हसन दानिश अंसारी मोहम्मद अली मोहम्मद आमिर जुलकरनैन अली शेर खान मुस्ताक अहमद मकबूल अहमद जलालुद्दीन मोहम्मद नईम आमिर बादशाह आशिक उर रहमान वाजिद अली मोहम्मद सफदर मोहम्मद असलम रईस अहमद अदीब अली मोहम्मद रईस आबिद नियाजी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।