महिला दिवस पर एनएसयूआई ने खुशी की न्याय के लिए निकाला कैंडिल मार्च
महिला दिवस पर एनएसयूआई ने खुशी की न्याय के लिए निकाला कैंडिल मार्च
महिला दिवस पर एनएसयूआई ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैम्पस में छात्राओं के प्रवेश को लेकर हो रहें भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन किया ततपश्चात विगत दिनों हुवे यूनाइटेड मेडीसीटी हॉस्पिटल में हुवे प्रयागराज की बेटी के साथ खिलवाड़ के खिलाफ व गुड़िया खुशी को न्याय के लिए छात्र संघ से चंद्रशेखर आजाद पार्क तक वृहद कैंडिल मार्च निकालकर इस वर्तमान सरकार की नाकामियों व लापरवाही पर विरोध दर्ज कराया और हॉस्पिटल सीज करने व बिटिया को त्वरित न्याय की मांग की गई।
एनएसयूआई की प्रदेश प्रवक्ता आकांक्षा मिश्रा ने कहा कि किस प्रकार महिला दिवस मनाए जहां रोज़ दुराचार जैसी घटनाएं आम हो,हम खुशी की न्याय की मांग करते है।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने कहा कि खुशी को न्याय इसलिए भी नहीं मिल सकता तमाम मंत्रियों का उस हॉस्पिटल में शेयर जो है,वर्तमान सरकार में लगातार महिलाओं की स्तिथि दयनीय होती जा रहीं, कही इनके पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तो कही प्रशासन की लापरवाही की वजह से लगातार शर्मसार घटनाएं आम होती जा रही हम इसके ख़िलाफ़ है और अगर न्याय न मिलती है तो इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने को प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में- प्रदेश प्रवक्ता आकांक्षा मिश्रा,जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर,इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा,प्रदेश सचिव कोमलाक्ष गिरी,अजय बागी,अभिषेक द्विवेदी, दुर्गेश सिंह,हरिकेश हैरी,सत्यम शुक्ला,कमलेश सोनकर,शिवम शुक्ला, विवेक वर्मा,अर्जुन,अनिल,दिव्यांशु,राहुल यादव,इत्यादि रहे
*अक्षय यादव क्रांतिवीर*
*जिलाध्यक्ष NSUI प्रयागराज*