राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए किनारे दफनाये जा रहे शवों को रोकने के लिये स्वयंसेवी संस्था आगे आये दुकानजी

राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए किनारे दफनाये जा रहे शवों को रोकने के लिये  स्वयंसेवी संस्था आगे आये  दुकानजी

 कोरोना जैसे महामारी मे जिस तरह से लोग शवों को चाहे पैसे की मजबूरी हो या कोविड का मरीज जल्दी जल्दी बालू के रेती मे दफना रहे है तो आज के कोरोना जैसे महामारी वायरस को नगर निगम मेला प्राधिकरण शासन प्रशासन इस विषम परिस्थितियों में लगा है तो एक समाजसेवी होने के नाते प्रयागराज के सभी चाहे वो रोटरी क्लब लायन्स क्लब भारत विकास परिषद या जितने भी स्वमसेवी संस्था एन जी ओ है वे अपने राष्ट्रीय नदी गंगा और प्रदूषण हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आये जिससे आपके सहयोग से संक्रमण फैलने न पाये आप अपना पूरा सहयोग आगे बढ कर करे यही समय है हम सब मिलकर अपने कर रहे समाजसेवा की लोगों के बिच पहचान बनाये कमजोर गरिब लोगों के शवों को जलाने के लिए अगर पास मे पैसा नहीं है तो दिये जा रहे सरकारी मदद उन्हे दिलाने के लिए सहयोग करे जानकारी दे और बहुत स्वयमसेवी संस्था जो मदद करने लायक है वो करे ऐसे कोरोना जैसे महामारी के विषम परिस्थितिय मे हम सब समाज सेवा के साथ अपने राष्ट्रीय नदी गंगा को पर्यावरण को और शहर को साफ स्वच्छ बनायें और संक्रमण न फैलने पाये 

इसी कडी मे स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी घूम घूम कर लोगों को जागरूक करने के साथ लोगों को ऐसे समय में सब मिलकर डटकर एक साथ कदम से कदम मिलाकर शासन प्रशासन नगर निगम स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज मेला प्राधिकरण पुलिस विभाग के द्वारा किये जा रहे हर कोशिश मे हम सभी मिलकर अपने अपने संस्था के माध्यम से सहयोग करे 
सफाई दवाई और कड़ाई तभी जीतेगे कोरोना से लडाई