प्रयागराज : लेखपाल की परीक्षा में मुख्य सरगना सहित तीन गिरफ्तार

प्रयागराज : लेखपाल की परीक्षा में मुख्य सरगना सहित तीन गिरफ्तार

प्रयागराज : लेखपाल की परीक्षा में मुख्य सरगना सहित तीन गिरफ्तार

प्रयागराज, 31 जुलाई । रविवार को आयोजित लेखपाल की मुख्य परीक्षा में प्रयागराज से नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को एसटीएफ प्रयागराज यूनिट द्वारा फाफामऊ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जबकि उक्त परीक्षा में पूरे प्रदेश से साल्वरों, गैंग लीडरों व अभ्यर्थियों सहित कुल 18 व्यक्तियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।



जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त विजय कान्त पटेल पुत्र इन्द्रजीत पटेल निवासी अतनपुर, थाना बहरिया है। इसके दो सहयोगी दिनेश कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी राजेपुर, बहरिया तथा सोनू कुमार पुत्र छोटे लाल पासी निवासी सराय अजीज थाना बहरिया को गिरफ्तार किया गया है।



पूछताछ में विजय कान्त पटेल ने बताया है कि लेखपाल परीक्षा के लिए कुल सात अभ्यर्थियों से 10-10 लाख रूपये लिये थे। सभी को ब्लूटूथ ईयर बर्ड एवं ब्लूटूथ डिवाइस देकर अभ्यर्थी पुष्पेन्द्र को परीक्षा केन्द्र उदय प्रताप इण्टर कालेज ब्लाक बी भोजूबीर वाराणसी (गिरफ्तार) एवं जयसिंह पटेल को श्रीमती माया देवी बालिका इण्टर कालेज गोविन्दनगर कानपुर (गिरफ्तार) को उनके परीक्षा केन्द्र पर भेजा एवं बताया कि डिवाइस ऑन रखना और पेपर आउट होते ही सभी प्रश्नों का उत्तर सभी अभ्यर्थियों के अलग-अलग मोबाइल से उनके ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से बताया जायेगा। विजय कांत पटेल की सूचना पर पुष्पेन्द्र को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

नकल एवं शिक्षा माफिया डॉ केएल पटेल का करीबी संदीप पटेल पुत्र ओमकार नाथ पटेल निवासी अतनपुर बहरिया के माध्यम से पेपर एवं उत्तर कुंजी प्राप्त कर अभ्यर्थियों के अलग-अलग मोबाइल के माध्यम से विजय कांत अपने सहयोगी दिनेश कुमार यादव एवं सोनू कुमार पासी के साथ गोहरी सोरांव रोड गैस गोदाम से सौ मीटर पहले अपने ब्रेजा कार यूपी 70 एफजेड 6953 में बैठ कर पेपर साल्व कराया जा रहा था। इनके कब्जे से 15 ब्लूटूथ ईयर बर्ड, 6 अदद सिमकार्ड, 6 अदद ईयर बर्ड सेल, 9 अदद ब्लूटूथ डिवाइस कार्ड, कुल 10 अदद मोबाइल, एक पैनकार्ड, एक डीएल व 620 नगद बरामद किया गया है।

विजय कांत पटेल नकल एवं शिक्षा माफिया डॉ केएल पटेल के आईटीआई कालेज मुबारकपुर में लगभग तीन वर्ष तक शिक्षक के रूप में कार्य कर चुका है एवं वहीं से उसके साथ इस धंधे में लिप्त हो गया। इसने लगभग एक माह पूर्व ग्रामीण डाक सेवा में भी पांच लोगों से पैसे लेकर भर्ती कराया है। जिसका वेरीफिकेशन हो चुका, जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है।