उत्तर प्रदेश के लोगों ने लेह लद्दाख में फहराया तिरंगा

उत्तर प्रदेश के लोगों ने लेह लद्दाख में फहराया तिरंगा

उत्तर प्रदेश के लोगों ने लेह लद्दाख में फहराया तिरंगा

लखनऊ, 25 जून। सिंधु दर्शन यात्रा में लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सैकड़ों लोगों ने शनिवार को लेह लद्दाख में सिंधु घाट पर तिरंगा झंडा फहराया। चार दिवसीय सिंधु दर्शन यात्रा में तीसरे दिन सुबह के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंधु संस्कृति की झलक लोगों ने देखी है।


सिंधु दर्शन यात्रा में शामिल हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी समेत गणमान्य लोगों ने चार दिवसीय सिंधु यात्रा में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कई लोगों से सम्पर्क किया है। लेह लद्दाख में मोबाइल नेटवर्क के सामान्य रूप से कार्य न करने से इंटरनेट के उपयोग से सभी लोग अपने परिजन एवं प्रियजनों से वार्ता कर वहां की सुंदरता एवं माहौल की जानकारी दी।


देश के विभिन्न कोने-कोने से करीब 35 सौ लोग लेह-लद्दाख पहुंचे हैं। लेह लद्दाख में सुबह से शाम तक मनमोहक वातावरण में तिब्बत संगीत, स्थानीय गीत संगीत एवं नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रहने का लोगों को अवसर मिला है। वहां के वातावरण में चार दिनों के सफर के बाद सभी लोग 26 जून की रात्रि पहर लखनऊ लौटेंगे।