गोरखपुर घटना की होगी निष्पक्ष जांच : एडीजी प्रशांत कुमार
गोरखपुर घटना की होगी निष्पक्ष जांच : एडीजी प्रशांत कुमार
लखनऊ, 30 सितम्बर । अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने गोरखपुर की घटना के सम्बंध में कहा कि इस घटना की पूरी निष्पक्ष जांच होगी। जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। सरकार से मुआवजे की भी घोषणा की गई है।
एडीजी ने गुरुवार को जारी अपने एक बयान में बताया कि अभी तक गोरखपुर पुलिस से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 27 सितम्बर की रात को एक होटल में चेकिंग की गई। एक कमरे में तीन लोग थे, जिनमें से दो के पास पहचान पत्र थे। जबकि तीसरे मनीष गुप्ता के पास शायद नहीं था। उसने भागने की कोशिश की और गिरकर घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
डॉक्टरों के एक पैनल ने तुरंत उसका पोस्टमॉर्टम किया। इस मामले में छह पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया जा चुका है। घटना की जानकारी पर मनीष की पत्नी मीनाक्षी और परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे। मीनाक्षी की शिकायत पर सम्बंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामले को गम्भीरता से लेकर एडीजी और डीआईजी रेंज इसकी जांच करें। जांच के लिए पहले से जो दो समितियां बनी थी, उन लोगों की पहचान करेंगी जो दागी हैं। जिनके खिलाफ ऐसी शिकायतें मिली हैं। सरकार ने आर्थिक अनुदान की घोषणा भी की गयी है।
मुख्यमंत्री से मिलकर परिवार संतुष्ट
व्यापारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई है। पीड़िता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है। उन्होंने परिवार की सभी मांगे मान ली है। केस को कानपुर में ट्रांसफर कराया जायेगा। सीबीआई जांच करा