नामांकन के तीसरे दिन 62 लोगों ने लिए पर्चे, दस प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नामांकन के तीसरे दिन 62 लोगों ने लिए पर्चे, दस प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नामांकन के तीसरे दिन 62 लोगों ने लिए पर्चे, दस प्रत्याशियों ने किया नामांकन

प्रयागराज। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नामांकन के तीसरे दिन कुल 62 लोगों ने पर्चे लिए तथा कुल दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।



सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 254-फाफामऊ विधानसभा से 6 लोगों ने, 255-सोरॉव विधानसभा एवं 256-फूलपुर विधानसभा से 4-4 लोगों ने, 257-प्रतापपुर विधानसभा से 8 लोगों ने, 258-हण्डिया विधानसभा से 2 लोगों ने, 259-मेजा विधानसभा एवं 260-करछना से 6-6 लोगों ने, 261-पश्चिमी से 7, 262-उत्तरी विधानसभा से 8 लोगों ने, 263-इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा से 6 लोगों ने, 264-बारा विधानसभा से 4 तथा 265-कोरांव विधानसभा से एक लोगों ने पर्चे लिए हैं। इस प्रकार अब तक फार्म खरीदने वालों की संख्या कुल 263 हो गयी है।

इसी के साथ नामांकन के तीसरे दिन कुल दस लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसमें शहर पश्चिमी भाजपा से सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने लाव-लश्कर के साथ नामांकन किया। साथ ही समाजवादी पार्टी सोरांव की उम्मीदवार गीता ने, फूलपुर से अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से तहसीन अहमद, प्रतापपुर से आजाद समाज पार्टी से आफताब आलम, हंडिया से निर्दलीय उम्मीदवार शैलेस कुमार केसरवानी, मेजा से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से धीरेन्द्र प्रताप एवं समाजवादी पार्टी से संदीप सिंह, करछना से प्रगतिशील समाज पार्टी से अजीत कुमार पटेल, शहर उत्तरी से बहुजन समाज पार्टी से संजय गोस्वामी तथा बारा से राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी से अजीत भाष्कर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।