3 दिन दुकानें बंद करने के आह्वान का व्यापार मंडल को मिला सिविल लाइंस के व्यापारियों का पूर्ण समर्थन

3 दिन दुकानें बंद करने के आवाहन का व्यापार मंडल को मिला सिविल लाइंस के व्यापारियों का पूर्ण समर्थन

3 दिन दुकानें बंद करने के आह्वान का व्यापार मंडल को मिला सिविल लाइंस के व्यापारियों का पूर्ण समर्थन

प्रयागराज के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइंस में समस्त व्यापारियों के लिए आवाहन किया गया था कि वह स्वता ही अपनी दुकानों को बंद करके सिविल लाइंस में बाजार का लॉकडाउन करके कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए खुद सामने आए जिस पर सिविल लाइंस के व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है कल शुक्रवार शनिवार और रविवार के दिन सिविल लाइंस में व्यापारियों की समस्त दुकानें बंद रहेंगी।

प्रयागराज में जिस तरह से कोरोना महामारी का संक्रमण फैल रहा है उससे व्यापारी भी अछूते नहीं रहा हैं  कई बड़े व्यापारियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है इसकी गंभीरता को समझते हुए समस्त व्यापारियों ने एकजुटता दिखाने का संकल्प लिया हैं ।

आज सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जयसवाल  से राणा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर पंकज सिंह ने फोन पर बात करके यह आश्वासन दिया कि उनकी चारों दुकान है निर्धारित बंदी के दिन बंद रहेंगी तो वही चड्ढा ज्वेलर्स के साथ-साथ कई मल्टीनेशनल कंपनियों से भी बात हुई कि वह अपनी कंपनियों से बात करके इस बंदी को रखेगे ।

सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल  का कहना है कि लगातार कोरोना  का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटों में 2142 संक्रमित हुवे वा 12 की मौत हो चुकी है  ऐसे में व्यापारी द्वारा स्वता व् सिविल लाइंस (व्यपार लॉकडाउन) का करोना जैसी महामारी की चेन तोड़ने में कारगर साबित होगा।

सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री  अमित कुमार सिंह और बबलू ने यह बताया कि बंदी में  आवश्यक आपूर्ति जैसे दूध ,सब्जी, फल वा दवाओं से संबंधित मेडिकल स्टोर ,जर्नलमरचं को इससे मुक्त रखा जा रहा है ।

कल सुबह ही सिविल लाइंस व्यापार मंडल की सदस्य सड़कों पर उतर कर लोगों से विनम्र पूर्वक आग्रह कर जो मार्केट या जो दुकानें खुलेगी उनसे दुकान बंद करने का निवेदन करेंगे साथ-साथ समस्त व्यापारियों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।