भड़काऊ भाषण पर ममता के बाद दिलीप घोष पर एक्शन

भड़काऊ भाषण पर ममता के बाद दिलीप घोष पर एक्शन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष 24 घंटे चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण को लेकर चुनाव आयोग बेहद सख्त हो गया है। आयोग ने इससे पहले बीजेपी नेता राहुल सिन्हा पर भी चुनाव प्रचार के लिए 48 घंटे का बैन लगाया था। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों के चुनाव में लगातार भड़काऊ भाषण का सिलसिला जारी है। ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे प्रचार नहीं करने का प्रतिबंध लगाया था। जिसके विरोध में वो धरने पर भी बैठी थी। अब दिलीप घोष पर 24 घंटे का बैन लगाया गया है।