मोटरसाइकिल पोल से टकराई, युवक की मौत व साथी घायल
मोटरसाइकिल पोल से टकराई, युवक की मौत व साथी घायल
फिरोजाबाद, 29 दिसम्बर (हि.स.)। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को मोटरसाइकिल के पोल से टकराने पर एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर निवासी करन वाल्मीकि (22) अपने उत्तराखंड निवासी साथी अजीत के साथ सुहाग नगर स्थित होटल मून में काम करता था। परिजनों ने बताया कि अजीत सेफ का काम करता था। दोनों ड्यूटी खत्म करके मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे। दोनों की मोटरसाइकिल जैसे ही थाना उत्तर क्षेत्र के ककररु कोठी चौराहा के पास पहुंची, तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल चला रहे करन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा उसका साथी अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवा दिया जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर थाना उत्तर राजेश पांडे का कहना है कि बाइक टकराने पर एक युवक की मौत हुई है जबकि दूसरा साथी घायल हुआ है।