वाराणसी के विकास कार्य चिर पुरातन काशी की नूतन अभिव्यक्ति : PM मोदी
वाराणसी को 1475 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात दी
वाराणसी, 15 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 1475 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात दी।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की गलियों, घाटों और सड़कों का आधुनिकतम रुप में विकास हो रहा है, लोगों को बिजली के तारों के जंजाल से छुटकारा मिल रहा है। गोदौलिया के मल्टीलेवल पार्किंग से किचकिच कम होगी। मोदी ने कहा कि ये सभी विकास कार्य चिर पुरातन काशी की नूतन अभिव्यक्ति हैं।
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने उप्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंशा की।