प्रतापगढ़ मारपीट मामले में सांसद से मिलने जाएंगे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य

प्रतापगढ़ मारपीट मामले में रविवार को सांसद से मिलने जाएंगे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य

प्रतापगढ़ मारपीट मामले में सांसद से मिलने जाएंगे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य

लखनऊ, 25 सितंबर । प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को प्रतापगढ़ जाएंगे। वह वहां सांसद संगम लाल गुप्ता से मुलाकात कर उनके साथ होने वाली घटना की पूरी जानकारी लेंगे।

उप मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार केशव मौर्य कल सुबह 9.30 बजे राजधानी से प्रतापगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

गौरतलब है कि शनिवार को प्रतापगढ़ के सांगीपुर विकासखण्ड परिसर में गरीब कल्याण मेले का आयोजन था। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी भी मौजूद थे। करीब ढाई बजे भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गए। उसी समय वहां मारपीट हो गई।

सांसद संगमलाल गुप्ता का कहना है कि सांगीपुर विकासखंड में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे थे। वहां कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा मोना पहले से मौजूद थे। सांसद का आरोप है कि कांग्रेस के नेताओं ने हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और मुझे गाली देते हुए ललकारा कि सांसद को मार डालो।

प्रतापगढ़ पुलिस ने देर शाम इस मामले में प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा मोना समेत 77 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।