मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, हाथी बाजार सीएचसी का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, हाथी बाजार सीएचसी का किया निरीक्षण
वाराणसी,18 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यहां राज्यमंत्रियों, विधायकों के साथ जिला प्रशासन के अफसरों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 
 
एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री अपने गोद लिए सेवापुरी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हाथी बाजार निरीक्षण करने सड़क मार्ग से रवाना हो गये। स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण बाद मुख्यमंत्री शहर में चल रहे प्रमुख परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और भाजपा के पदाधिकारियों से मिलेंगे। यहीं अफसरों के साथ विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। 
 
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद विश्वनाथ कॉरिडोर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री शनिवार सुबह लखनऊ रवाना होंगे।