फ्रांस में मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म, रविवार से हटेगा नाइट कर्फ्यू

फ्रांस में मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म, रविवार से हटेगा नाइट कर्फ्यू

पैरिस, 18 जून (हि.स.)। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने बुधवार को मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई है। इसके साथ ही रविवार से नाइट कर्फ्यू हटाने की शुरुआत भी की जाएगी। कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के कारण यह कदम उठाया गया है।

कास्टेक्स ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हमारे देश में स्वास्थ्य स्थिति में हमारी अपेक्षा से तेजी से सुधार हो रहा है।प्रधानमंत्री ने यह भी बताया है कि अभी भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना जरूरी होगा। इनमें सार्वजनिक वाहन, स्टेडियम और अन्य भीड़ वाले स्थान शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में अगर हम महामारी की स्थिति का सामना करेंगे तो हम नए कदम उठाने में देर नहीं करेंगे। हम आम जिंदगी की ओर लौट रहे हैं और हम सही रास्ते पर हैं। इसके अलावा उन्होंने संगठित रहने की बात कही।