अज़ान प्रतियोगिता: मो०तक़ी प्रथम इमदाद. रिज़वी दूसरे और इरतेज़ा मेहदी तीसरे स्थान पर
अज़ान मुक़ाबले मे हिस्सा लेने वाले 48 बच्चों को नगद के साथ मेडल और चॉकलेट दिया गया
दरियाबाद करैली और बख्शी बाज़ार की मस्जिदों से फाईनल मे पहुँचे तीन तीन प्रतिभागियों को नगद गोल्ड मेडल और चॉकलेट बिस्किट कोल्डड्रिंक की बोतल दे कर प्रोत्साहित किया गया। मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी ,मौलाना ज़ीशान हैदर ,मौलाना यूनुस हैदर ,मौलाना अम्मार ज़ैदी ,मौलाना मोहम्मद ताहिर ,मौलाना सरफराज़ हुसैन ,,मौलाना डॉ०रिज़वान हैदर ने फाईनल मुक़ाबले मे शामिल नौ बच्चो से एक एक कर अज़ान कहलवाई।ओलमाओं ने बेहतरीन क़िरत ,साफ लफ्ज़ों की अदायगी आवाज़ के बलन्द रखने जैसी खूबियों आदाबे अज़ान की पाकीज़गी और ऐहतेराम की बुनियाद पर जनाब ज़की हैदर के पुत्र मोहम्मद तक़ी को प्रथम ,अली अब्बास रिज़वी के पुत्र इमदाद अली को द्वितीय और यूनुस हैदर के पुत्र इरतेज़ा मेहदी को तृतीय चुनाव गया।
तीनो को ओलमाओं ,मस्जिद क़ाज़ी साहब के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी मदरसे के उसतादो और मोमनीन की ओर से चॉकलेट बिस्किट कोल्डड्रिंक के साद दो हज़ार रुपये नगद गोल्ड मेडल मोमेन्टो और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
यूनिटी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ रिज़वान हैदर रिज़वी की ओर से प्रथम आने वाले मोहम्मद तक़ी को एक हज़ार रुपये का नगद पुरुस्कार के साथ मोअज़्ज़िन ए करबला हज़रत अली अकबर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।वहीं कई अन्य लोगों ने भी अपने अपने स्तर से बच्चों का हौसला बढ़ाने को इनामात देकर नवाज़ा।
अज़ान कार्यक्रम से पहले मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी की क़यादत मे बाजमात नमाज़ ए ज़ोहारैन अदा की गई।काज़िम अब्बास और अख्तर अब्बास की ओर से शिरकत करने वालों को एक लीटर की जूस की बोतल बिस्किट ,चिप्स ,क्रीम बन्द ,कुकीज़ बिस्किट आदि तक़सीम किया गया।इस मौक़े पर फरमान रज़ा ,रिज़वान जव्वादी ,ज़ुलकरनैन आब्दी ,सफदर हुसैन ,शाहरुक़ क़ाज़ी ,फैज़याब हैदर ,ज़ुलफेक़ार हैदर ,ताज रिज़वी ,सै०मो०अस्करी ,सफदर हुसैन ,आफताब रिज़वी ,अली सज्जाद ,ज़फर चक ,अस्करी अब्बास ,ज़रग़ाम हैदर ,ज़ामिन हसन ,डॉ हम्माद ,मुन्ना ,हेलाल ,शबीह अब्बास ,अमन जायसी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।