दिव्य व भव्य होगा महाकुंभ : रविन्द्र पुरी महाराज

 दिव्य व भव्य होगा महाकुंभ : रविन्द्र पुरी महाराज

दिव्य व भव्य होगा महाकुंभ : रविन्द्र पुरी महाराज

प्रयागराज, 07 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद एक संत है और बहुत बड़े पीठाधीश्वर है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में बहुत बड़ा योगदान है। इसी लिए पूरा संत समाज चाहता है कि उनकी उम्र लम्बी हो और उनका कद और ऊंचा होता जाय, ऊंचा होता जाय। यह बात शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री से हुई बैठक के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कही।

उन्होंने कहा कि पूरा संत समाज मुख्यमंत्री के साथ है। अनुभवी कुम्भ मेला अधिकारी है जो इससे पूर्व 2019 में भी सकुशल मेला सम्पन्न कराया और इस महाकुंभ को भी दिव्य एवं भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। कुम्भ मेला प्रशासन से किसी कोई समस्या नहीं है। वह सभी का पूरा सहयोग कर रहा है।

जमीन आवंटन को लेकर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री से अपने—अपने अखाड़े की समस्याओं को बताया और मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी संत को कोई समस्या नहीं आने पाएगी।