दुबग्गा विस्फाेट मामले में लापरवाही बरतने पर दाे पुलिसकर्मी निलम्बित

दुबग्गा विस्फाेट मामले में लापरवाही बरतने पर दाे पुलिसकर्मी निलम्बित

दुबग्गा विस्फाेट मामले में लापरवाही बरतने पर दाे पुलिसकर्मी निलम्बित

लखनऊ, 07 दिसम्बर (हि.स.)। दुबग्गा थाना क्षेत्र में गैस रिफलिंग के दौरान हुई घटना का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। इस मामले में डीसीपी पश्चिम डाॅ. ओमवीर ने शनिवार को दो पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि बीट प्रभारी उपनिरीक्षक रामसेवक राणा और बीट आरक्षी मनोज कुमार को निलम्बित किया गया है। इन पर अवैध गतिविधियाें की जानकारी न होने और लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद को प्रारम्भिक जांच के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि ग्राम शाहपुर भमरौली में रोहित गुप्ता के मकान में शुक्रवार की शाम अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के कारण विस्फोट होने से आग लगने के कारण घर के अन्दर काम कर रहे चार व्यक्तियों व घर से कुछ दूरी पर खड़े दो बच्चों के भी आग की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गये थे। घटना के दौरान एकत्र हुए आस-पास के स्थानीय लोगों से रोहित गुप्ता ने चोरी छिपे अवैध रूप से गैस सिलेण्डर की रिफिलिंग का काम करने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस घटना में दो मासूम बच्चों समेत छह लोग झुलस गये थे।