चित्रकूट में जहरीली शराब से 5 की मौत, 15 लोग गंभीर हालत में SRN के मेडिसिन वार्ड में भर्ती

एक कि हुई मौत 4 की हालत नाज़ुक

चित्रकूट में जहरीली शराब से 5 की मौत, 15 लोग गंभीर हालत में SRN के मेडिसिन वार्ड में भर्ती

एक बार फिर जहरीली शराब ने चित्रकूट में कहर बरपाया है और पांच लोगो की जान चली गयी, जहरीली शराब पीने वालो में 15 लोगो को प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा चार की हालत नाजुक बनी हुई है, इस शराब कांड के बाद उत्तर प्रदेश के cm योगी आदित्यनाथ ने तुरंत एक्शन लिया और उपजिलाधिकारी, सीओ और जिला आबकारी अधिकारी समेत छह अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में इलाके में शराब का ठेका चलाने वाले राम प्रकाश यादव व परचून व्यापारी त्रिलोक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

आपको बता दे चित्रकूट जिले में राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, ये पूरा मामला शनिवार रात करीब 9 बजे खोपा गांव के मुन्ना सिंह (35), सीताराम सिंह (50) छोटू, (40), बबली सिंह (42), दुर्विजय सिंह (38) व सत्यम सिंह (28) ने एक साथ बैठकर शराब पी और अपने-अपने घर चले गए। देर रात सभी की हालत बिगड़ गई। रविवार सुबह परिजन उनको लेकर सीएचसी राजापुर जा रहे थे, रास्ते में मुन्ना सिंह व सीताराम ने दम तोड़ दिया। बाकी चार को सीएचसी में भर्ती कराया गया। शराब से दो लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आईजी चित्रकूट धाम रेंज के. सत्यनारायन, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी अंकित मत्तिल गांव पहुंच गए।