संगम क्षेत्र में झाड़-फूंक करने वाले तीस लोग गिरफ्तार

संगम क्षेत्र में झाड़-फूंक करने वाले तीस लोग गिरफ्तार

संगम क्षेत्र में झाड़-फूंक करने वाले तीस लोग गिरफ्तार
 संगम क्षेत्र में झाड़-फूंक करने के लिए आए तीस लोगों को दारागंज पुलिस ने रविवार दोपहर हिरासत में ले लिया और पूंछताछ के बाद सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
 
महोबा जिले से महिलाएं और पुरूष संगम क्षेत्र में पहुंचे और वहां झाड़ फूंक शुरू करने वाले थे कि इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दारागंज प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को मना कर दिया गया। अन्ध विश्वास को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेतावनी देते हुए 151 के तहत कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के यहां भेज दिया। 
उक्त जानकारी देते हुए दारागंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों की संख्या 30 है। जिसमें महिलाएं पुरूष एवं कुछ बच्चे हैं। सभी महोबा जनपद के रहने वाले हैं। यहां झाड़ फूंक शुरू कर ही रहे थे कि सूचना मिली और सभी को रोक दिया गया और सभी के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई।