प्रयागराज में पोस्टल बैलेट से कर्मचारियों ने किया मतदान
प्रयागराज में पोस्टल बैलेट से कर्मचारियों ने किया मतदान
प्रयागराज, 18 फरवरी । विशप जॉनसन एवं मेरी लुकस इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रयागराज के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से जम कर मतदान किया।
अटेवा के जनपद अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार (जीतू) एवं प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कुमार कनोजिया, आईटी सेल के प्रदेश सह प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान व पीडब्लूडी के क्षेत्रीय मंत्री रविशंकर मिश्र ने बताया कि इस बार पोस्टल बैलेट से ऐतिहासिक वोट पड़ रहे हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि इतनी लंबी लाइनें लगी हैं। भारी मतदान इस बात को दर्शाता है कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु द्वारा देश व प्रदेश में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोट फॉर ओपीएस का जादू चल निकला है। इस बार शिक्षक व कर्मचारी अपने मुद्दे को लेकर लामबंद हैं और पुरानी पेंशन मुद्दा ट्रंप कार्ड साबित होने जा रहा है।
प्रदेश नेतृत्व अटेवा के आह्वान पर जिला प्रयागराज में जिला महामंत्री आर.के यादव, नरेंद्र कुमार, सचिन रावत, नीलम सिंह, अंजना सिंह, पुष्पलता सिंह, मो0 मोनिस, मो0 जीशान, अरुण पटेल, प्रीति ब्रिज, दीपा सिंह, आरती सिंह, नुसरत, परवेज अख्तर, ललित यादव, नीतीश राय, पुष्पराज, संदीप कुशवाहा, जितेंद्र शर्मा, अमर बहादुर आदि सभी शिक्षक व कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया तथा उनके फॉर्म-12 व 13-क भरवाने में मदद की तथा आभार भी जताया।