डीजीपी ने संगम में डुबकी लगाई, कहा, मकर संक्रांति से अमावस्या पर बेहतर होगी व्यवस्था

डीजीपी ने संगम में डुबकी लगाई, कहा, मकर संक्रांति से अमावस्या पर बेहतर होगी व्यवस्था

डीजीपी ने संगम में डुबकी लगाई, कहा, मकर संक्रांति से अमावस्या पर बेहतर होगी व्यवस्था

महाकुम्भ नगर, 22 जनवरी (हि.स.)। कैबिनेट बैठक के बाद सभी कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम में स्नान करेंगे। उसकी तैयारी हमने पूरी कर ली है। यह बात बुधवार सुबह त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद मीडिया से उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि हम मकर संक्रांति से बेहतर व्यवस्था करेंगे। सभी सेवाएं और सुविधाएं है। मौनी अमावस्या के लिए हम इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। हमने मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर अधिक मैनपावर जोड़ा है। आने-जाने के रास्ते में बेहतर सुविधाएं दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार सुबह प्रयागराज में आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025 पवित्र संगम में आस्था और विश्वास की डुबकी लगाकर माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।