गीता देकर व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मांगा न्याय

गीता देकर व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मांगा न्याय

गीता देकर व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मांगा न्याय

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर के पदाधिकारियों ने आज पुनः उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य  से सर्किट हाउस में मुलाकात करके, पन्ना लाल रोड, पर हो रहे रोड चौड़ीकरण के विषय में... गीता भेंट करके व्यापारियों ने न्याय की मांग किया, मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी, एवं जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी ने कहां की उक्त रोड पर एक तरफ कंपनी बाग है जिसमें की बहुत सी अनुपयोगी जमीन पड़ी हुई है जिसको इस्तेमाल में लाकर अनावश्यक, व्यापारी एवं डॉक्टरों का, नुकसान बचाया जा सकता है व्यापारी विकास का पक्षधर है लेकिन जहां पर कम नुकसान करके विकास हो सकता है उस पहलू पर भी उपमुख्यमंत्री से विचार करने का निवेदन किया,

महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने इन मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया गया, सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल, एवं महामंत्री अमित सिंह बबलू  ने यह मांग किया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक के वजह से सिविल लाइंस एलगिन रोड पर प्रस्तावित पार्किंग ऑडिटोरियम, स्ट्रीट बाजार का काम भी राज्य सरकार द्वारा हस्तक्षेप करके शुरू कराने की मांग किया गया,

सलाहकार मनीष कुमार गुप्ता डंपी ने विगत दिनों सुलेमसराय के व्यापारियों के ऊपर शासन द्वारा दर्ज गलत एफ आई आर को भी खत्म करने की मांग भी किया गया साथ ही साथ शहर एवं जिले की कानून व्यवस्था, विकास, एवं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा व्यापार मंडल ने किया जिसमें की उप मुख्यमंत्री द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करने का व्यापारियों को आश्वासन दिया गया, आज के कार्यक्रम के लिए व्यापार मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय नेता अवधेश कुमार गुप्ता, विधायक हर्ष बाजपेई, और विधायक दीपक सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के प्रति व्यापारियों ने आभार जताया आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नमन ज्योत सिंह रॉयल सरदार, मूसा खान, उज्जवल टंडन, दिलीप कुमार का के, अन्नू केसरवानी, अमित गुप्ता, रवि गुप्ता, सुभाष सोनी, राजीव तिवारी, रूपाली अवस्थी, श्रीमती मीना देवी, मोनू चड्ढा, सुमित गुप्ता, राजेश गुप्ता, अतुल केसरवानी, सचिन केसरवानी, विजय केसरवानी, अनिल गुप्ता के अलावा पदाधिकारियों ने भाग लिया