उप्र : आयोग ने चिकित्साधिकारी एवं पैथालॉजिस्ट का परिणाम घोषित किया
उप्र : आयोग ने चिकित्साधिकारी एवं पैथालॉजिस्ट का परिणाम घोषित किया
प्रयागराज, 19 जुलाई । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 एवं पैथालॉजिस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग के उप सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट के 05 पदों पर 2 पद अनु.जाति एवं 3 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित तथा क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत 1 पद महिला अभ्यर्थी के लिए बनता है।
उक्त पदों के लिए बीते 13 जुलाई को साक्षात्कार हुआ, जिसके उपरान्त श्रेष्ठता के अनुसार 4 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। जिसका परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उप सचिव ने बताया कि ईडब्लूएस की 3 रिक्तियों के सापेक्ष एक अभ्यर्थी का चयन किया गया तथा शासनादेश के अनुसार अवशेष 2 रिक्तियों के सापेक्ष अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अनु.जाति की 1 अनभरी रिक्ति को अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अग्रेनीत किया गया है।
इसी क्रम उप सचिव ने बताया है कि आयोग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, उप्र (एलोपैथी) के अंतर्गत पैथालॉजिस्ट के 6 पदों पर 5 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। ईडब्लूएस के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 5 पदों के लिए अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण शासनादेश के अनुसार सामान्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अनु.जाति का एक पद आरक्षित था, कोई अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण पुनर्विज्ञापन की संस्तुति की गई है।