पनकी पावर प्लांट के चिमनी निर्माण में लगे प्रयागराज का रहने वाला मजदूर की मौत
270 मीटर उंचाई से गिरा
कानपुर, 19 जुलाई । पनकी थाना क्षेत्र के पनकी पावर प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर 270 मीटर उंचाई पर चिमनी निर्माण में काम कर रहे प्रयागराज निवासी मजदूर अफसर अली नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसा होते ही वहां पर अफरा तफरी मच गई और मजदूरों ने काम बंद कर दिया।
पनकी पावर प्लॉंट में बुधवार को रोजाना की तरह काम चल रहा था और निर्माणाधीन चिमनी पर प्रयागराज का मजदूर अफसर अली भी काम करने लगा। काम करने के दौरान मजदूर का अचानक पैर फिसल गया और वह सीधे करीब 270 मीटर की उंचाई से नीचे गिर गया। यह देख मजदूरों में हड़कंप मच गया और ठेकेदार सहित पावर प्लांट के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। आनन फानन में मजदूर को अस्पताल ले जाया जाने लगा तभी रास्ते में मजदूर ने दम तोड़ दिया। मजदूर की मौत पर पावर प्लांट में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने काम बंद कर दिया और सुरक्षा की मांग करने लगे।
एसीपी टीबी सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा किन कारणों से हुआ है इसकी जांच की जाएगी। प्रथम दृष्टतया जांच में सामने आया है कि मजदूर अफसर अली की नियुक्ति पीसीपी इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा की गई थी और वह खलासी पद पर कार्य कर रहा था।