कौशाम्बी सांसद ने किया स्तर-2 अस्पताल का दौरा

-- पीपी किट पहन पहुंचे मरीजों के बीच बातचीत कर जाना हाल  -- सांसद निधि से तैयार होगी हाई टेक बायोलाजिकल लैब 

कौशाम्बी सांसद ने किया स्तर-2 अस्पताल का दौरा
कौशाम्बी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सांसद विनोद सोनकर मंगलवार की देर शाम संयुक्त जिला चिकित्सालय के स्तर-2 वार्ड पहुंचे। वार्ड में सांसद ने संक्रमित मरीजों के बीच पहुंच कर हाल जाना। मरीजों से बात चीत कर उनको मिलने वाली दवा, खाने व् अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। 

     भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व जनपद के सांसद विनोद सोनकर का काफिला अचानक संयुक्त जिला अस्पताल पंहुचा। सांसद को अस्पताल में देख अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। एमपी विनोद सोनकर सीधे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में पहुंचे और उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था देखने की बात कही। सीएमएस डॉ दीपक सेठ व् एसपी विनोद सोनकर पीपी किट पहन कर कोरोना संक्रमित वार्ड में मरीजों के बीच पहुंचे। वार्ड में इलाज करा रहे हर एक मरीज से सांसद ने एक एक कर बात की। उनका दुःख दर्द साझा किया। 

सांसद विनोद सोनकर के मुताबिक अस्पताल के वार्ड में 39 मरीज भर्ती होकर इलाज करा रहे है। सभी अस्पताल की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की है एक मरीज ने परिजनों के न आने और हाल चाल ने लेने की शिकायत उनसे की। जिस पर उन्होंने मरीज को आत्मसंयम और दृढ इक्क्षा शक्ति को बनाये रखने को कहा है। 
जल्द तैयार होगा बायोलाजिकल टेस्ट लैब 
महामारी काल में मरीजों को कोरोना एवं अन्य रोगो की जानकारी के लिए होने वाली जाँच के लिए प्रयागराज जनपद की प्रयोगशाला का मुँह देखना पड़ता है। लम्बे अरसे से चली आ रही जाँच प्रयोगशाला की मांग को सांसद विनोद सोनकर ने पूरी करने का आश्वासन जनता को दिया है।
उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक बायोलाजिकल जाँच लैब को बनाये जाने में आने वाले खर्च को वह अपनी निधि से पूरा करेंगे।