मुख्यमंत्री योगी ने निलंबित सीओ नवनीत को किया बर्खास्त
मुख्यमंत्री योगी ने निलंबित सीओ नवनीत को किया बर्खास्त
लखनऊ, 11 अप्रैल । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नवनीत कुमार नायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी सर्किल में जुलाई 2019 में पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने वाले पुलिस उपाधीक्षक नवनीत नायक 12 अक्टूबर 2020 को मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला ने उन पर शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। संबंधित थाने में तहरीर देते हुए कहा था कि डिप्टी एसपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक उत्पीड़न किया और अब शादी को लेकर आनाकानी कर रहे हैं। जब मामला हाईलाइट हुआ तो शासन ने उसे डिप्टी एसपी को निलंबित कर दिया था।