नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में शुरू हुआ बीएससी एग्रीकल्चर और ज्योतिष विज्ञान का कोर्स

-सभी कोर्स के लिए छात्र—छात्राएं कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में शुरू हुआ बीएससी एग्रीकल्चर और ज्योतिष विज्ञान का कोर्स

प्रयागराज,23 अप्रैल   नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय अब एक कदम आगे बढ़ते हुए कृषि के क्षेत्र में शिक्षा को मजबूती देने के लिए प्रवेश सत्र 2025—26 से बीएससी एग्रीकल्चर तथा ज्योतिष विज्ञान में स्नातक का कोर्स शुरू कर दिया है। इसका लाभ आस—पास के किसान परिवार के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करके अपना कैरियर बना सकते है। यह जानकारी बुधवार को सिविल लाइंस स्थित विश्वविद्यालय परिसर में मीडिया से वार्ता करते हुए विवि के प्रतिकुलपति डॉ.सुरेश चन्द्र तिवारी एवं प्रो. रोहित रमेश ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित हो रहे नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में गरीब एवं किसानों के बच्चों को आगे ले जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है कि नैक से बी प्लस ग्रेड प्राप्त यह विश्वविद्यालय स्नातक स्तर पर एनईपी—2020 पहले ही लागू कर चुका है। स्नातक स्तर पर एनईपी के तहत बीए प्राचीन इतिहास, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार, भूगोल, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, संगीत, ज्योतिष शामिल हैं। इसके साथ ही बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, पीजीडीसिए, एमएसडब्लू, एमएजेएमसी,बी.लिब, आई.एस.सी.एवं दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन फोटोग्राफी, विधि संकाय, बीएएलएलबी, एलएलएम, साइबर लॉ, एलएलएम, कॉर्पोरेट कमर्शियल लॉ, एलएलएम(क्रिमिनल एण्ड सिक्युरिटी लॉ), शिक्षक शिक्षा संकाय में बीएड, एमएड, बीएलएड, डीएलएड, बीपीईएस—एमपीईएस, विशेष शिक्षा के अन्तर्गत बीएड एचआई, डीएड (आईडीडी),डीएड(एचआई),विज्ञान संकाय में बीएससी, एमएससी भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,गणित में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इसके साथ ही वाणिज्य संकाय में बीकॉम, एमकॉम पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र—छात्राओं की स्थिति को देखते हुए लगभग 25 लाख रुपए की फीस माफ किया गया। इसके साथ ही साथ समाज कल्याण विभाग के सहयोग से सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति अधिक से अधिक बच्चों को मिल रही है।

सभी कक्षाओं में प्रवेश प्राप्त करने को कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

विश्वविद्यालय के डिजिटल प्लेट फार्म पर जाकर सभी कोर्सों के संबंध में जानकारी ले सकते हैं और वहां से ऑनलाइन आवेदन भी सकते हैं। हालांकि बाद में फिजिकल कार्रवाई भी करना पड़ेगा।