यूपी बोर्ड परीक्षा : 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 51,92,689 परीक्षार्थी : डायरेक्टर

यूपी बोर्ड परीक्षा : 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा

प्रयागराज, 08 मार्च । माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उप्र, प्रयागराज द्वारा संचालित होने वाली 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51,92,689 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से एक साथ प्रारम्भ होगी और 12 अप्रैल तक चलेगी।

यूपी बोर्ड के डायरेक्टर विनय कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को बोर्ड ऑफिस में पत्रकारों को बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिन तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 की हाईस्कूल परीक्षा में 15,53,198 छात्र तथा 12,28,456 छात्राएं यानि कुल 27,81,654 विद्यार्थी हैं। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में 13,24,200 छात्र तथा 10,86,835 छात्राएं यानि कुल 24,11,035 विद्यार्थी हैं। इस प्रकार दोनों मिलाकर कुल 51,92,689 परीक्षार्थी इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में पंजीकृत हैं।