भजनों से दी प्रधानमंत्री की माता जी हीराबेन को श्रद्धांजलि

यूपी महोत्सव की सातवीं संध्या में दो मिनट का रखा मौन

भजनों से दी प्रधानमंत्री की माता जी हीराबेन को श्रद्धांजलि

लखनऊ, 30 दिसम्बर। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से सेक्टर ओ, पोस्टल ग्राउण्ड केन्द्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज लखनऊ में चल रहे 15वें यूपी महोत्सव की सातवीं संध्या में भजनों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि दी गई। महोत्सव मे ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सिंह व उपाध्यक्ष एन बी सिंह सहित अन्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखा।

गायिका ने सांस्कृतिक संध्याा की शुरुआत सीमा ने अपनी सुमधुर आवाज में संसार है एक नदिया...गाकर अपनी भावना प्रकट की। इसके अलावा ‘तेरे नैना क्यू भर आए.. भजन को सुनाकर प्रधानमंत्री की माता जी हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि दी।



इसी क्रम में बाल कृष्ण शर्मा ने हे राम हे राम तू ही माता तू ही पिता है, जग में सुन्दर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम, रिया मिश्रा ने राधे कृष्ण की ज्योति, नाम है तेरा तारान हारा और अनुराग राजपूत ने ओ आये तेरे भवन, कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे जैसे अन्य भजनों की सरिता में श्रोता भक्तों को आकन्ठ डुबोया।



संगीत से सजे इस कार्यक्रम के अगले सोपान में उदिता, रिधिमा, अंसिम, अर्थव ने रिचा तिवारी के निर्देशन में भजन ‘अच्चुवत केशवम पर भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति दी। भक्ति संगीत से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के उपरान्त सोनी रावत के निर्देशन में लक्ष्मी, तान्या, नन्दिनी, प्रिया और तृषा ने देवा श्री गणेशाय नमः, एवं शीतल, काजल, पायल, प्राची, मुस्कान, मानसी ने 52 गज का दामन पहन गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।



इसी क्रम में तान्या गौतम ने जय श्री राम, नमन ने मेरी गली में, इशिका ने बम बम भोले, अनुज ने मेरी किस्मत के, आर्यन ने ओ देश मेरे गीत पर नृत्य कर दर्शकों की असंख्य तालियां बटोरीं। आर वी एस डांस अकादमी के कलाकारों आकाश, स्वाति, अभिषेक, दीया ने शेखर राजवंशी के निर्देशन में चक धूम धूम पर नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द सक्सेना ने किया।