सरिया लादकर उन्नाव को निकला ट्रक, चालक ने अमेठी और प्रतापगढ़ में बेच दिया सरिया
चालक समेत चार आरोपित गिरफ्तार, एक टन 310 किलो सरिया बरामद
मीरजापुर, 05 जुलाई । चुनार पुलिस ने क्षेत्र की एक सरिया फैक्ट्री से 12 लाख का सरिया लादकर उन्नाव के लिए निकले ट्रक के माल समेत गायब होने के मामले का पर्दाफाश सोमवार को किया है। प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता ने बताया कि मामले में ट्रक चालक समेत कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से एक टन 310 किलो सरिया व चालक के पास एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
कोतवाल ने बताया कि चालक ने पहले चोरी का ट्रक सोरांव से खरीदा और घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक प्रयागराज के मुठ्ठीगंज में कटवा कर बेच दिया। पूछताछ में ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि उसने सरिया प्रतापगढ़ और अमेठी में कुल तीन लोगों के यहां बेचा था। इस प्रकरण में आरोपित चालक ने घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाकर अपने ट्रक में दूसरे ट्रक की नंबर प्लेट लगाई थी, ताकि पुलिस उन तक न पहुंच पाए।
चुनार क्षेत्र के धौहा स्थित इको प्लस सरिया फैक्ट्री से आठ मार्च को ट्रांसपोर्टर के माध्यम से आरोपित ट्रक चालक अरविंद प्रजापति 25 टन सरिया लादकर कार्तिक इंटर प्राइजेज गगनखेड़ा उन्नाव के लिए निकला था। माल अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा और चालक से भी संपर्क नहीं हो पाया तो ट्रांसपोर्टर के होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद 21 अप्रैल को विजय ट्रांसपोर्ट चेचरी मोड़ के स्वामी दिलीप कुमार ने इस संबंध में चुनार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। आरोपित वाहन चालक के मोबाइल नंबर की काल डिटेल के आधार पर छानबीन के बाद पुलिस अरविंद तक पहुंची। रविवार को एसआई संजय सिंह, अविनाश सिंह, देवानंद सिंह, कुंदन सिंह व हेड कांस्टेबल रविसेन सिंह तथा स्वाट टीम के नितिन कुमार व अजय की टीम ने चालक को उसके पटहरिया कला सेनापुर, थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालक पुलिस को बताया कि प्रतापगढ़ स्थित एक डीलर के यहां सरिया गिरा दिया। उसके बाद प्रतापगढ़ के हनुमान प्रसाद को 4 टन व धर्मेंद्र को 5 टन सरिया तथा अमेठी के देवनारायण को 16 टन सरिया बेच दिया है।
आरोपित चालक की निशानदेही पर प्रतापगढ़ के हनुमान प्रसाद व धर्मेंद्र कुमार तथा अमेठी के देवनारायण को गिरफ्तार कर चारों के पास से बची हुई एक टन तीन क्विंटल सरिया बरामद की गई।