बारिश से कहीं भीगा रावण, तो कहीं बचा भी गया

लखनपुरी में सुबह बारिश ने श्री रामलीला कमेटियों की मुश्किलें बढ़ाई

बारिश से कहीं भीगा रावण, तो कहीं बचा भी गया

लखनऊ, 05 अक्टूबर। कहीं रावण को भीगने से बचा लिया गया तो कहीं भीग ही गया। दशहरे पर सुबह से हो रही बारिश ने श्री रामलीला कमेटियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कहीं तो मैदान में पानी ही भर गया है।



बुधवार को दशहरे पर सुबह से हो रही बारिश ने लखनपुरी में चल रही श्री रामलीला कमेटियों की मुश्किलें बढ़ा दी। मंगलवार को आसमान में बादल घिरे होने और हल्की बूंदाबांदी से कहीं पानी के अंदेशे से रावण का पुतला लगाया ही नहीं था, लेकिन कहीं यह सोच कर रही हो सकता पानी बंद हो जाए, रावण का पुतला लगा था। लेकिन बुधवार को सुबह से पानी बरस गया और रावण भीग गया। अब कमेटी के पदाधिकारी चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं।



श्रीमौसमगंज रामलीला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को पानी का अंदाज लग गया था, इसलिए पुतला नहीं लगाया गया। यही बात श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल ने भी बताई। बताया कि अभी पानी रूकने पर पुतला लगाएंगे लेकिन मैदान में पानी भर गया, जिससे मुश्किल पैदा हो गईं है। वहीं श्रीजीवन सुधार रामायणी सभा की ओर से चिनहट में होने वाली रामलीला में पुतला मंगलवार को ही खड़ा कर दिया गया था, बारिश से वह पूरी तरह से भीग गया, जिससे दिक्कतें पैदा हो गई है। वहां दुकानें भी सज गई थी, मेला लग रहा था।