कहा- प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर श्रद्धालु की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो

कहा- प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर श्रद्धालु की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो

कहा- प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर श्रद्धालु की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो

भोपाल, 11 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में उत्तर प्रदेश की सीमा पर प्रयागराज आने-जाने वालों वाहनों की लम्बी लाइनें लगी हुई हैं। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंगलवार को महाकुंभ के पावन अवसर पर रीवा के ग्राम हरिहरपुर, मनगवां एवं जोगिनहाई में विभिन्न प्रदेशों से प्रयागराज जा रहे तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद किया और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं से कुशल-क्षेम पूछी और उनकी सुरक्षा तथा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे पुनीत आयोजन में श्रद्धालुओं की सेवा हमारा सौभाग्य है और कर्तव्य है। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर तीर्थ यात्री की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो।

दरअसल, रीवा में माघ पूर्णिमा के शाही स्नान से एक दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। मंगलवार को भी यहां 70 किलोमीटर के दायरे में जगह-जगह जाम और स्लो मूविंग ट्रैफिक के हालात हैं। रीवा के रायपुर कर्चुलियान से लेकर गंगेव, चाकघाट और सोहागी पहाड़ी पर कई किलोमीटर तक केवल गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही हैं। ऐसे में कई जगह पर जाम की स्थिति बनी है, जिसे खुलवाने के लिए प्रशासन जुटा है।

समाजसेवी संगठन सेवा कार्यों में दे रहे हैं योगदानउप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि रीवा और विंध्य क्षेत्र सेवा, संस्कृति और समर्पण की भूमि है। यहां के लोग महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करके अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। यह सहयोग और समर्पण की भावना ही हमारी ताकत है। प्रशासन के साथ समाजसेवी संगठन कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्यों में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी रखी जाए। कहा कि भोजन, पानी, ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सक्रिय रखने और विश्राम स्थलों पर पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।

श्रद्धालुओं ने लगाए मध्य प्रदेश जिंदाबाद के नारे

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने यात्रियों को फल एवं भोजन का वितरण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की। इस दौरान विभिन्न प्रदेश से आये श्रद्धालुओं ने सरकार और प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और मध्यप्रदेश जिंदाबाद के नारे लगाए। महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एनएच-30 में विभिन्न स्थलों में चाय, नाश्ता, स्वच्छ पेयजल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र प्रजापति, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।