प्रयागराज में नामांकन पत्रों की प्रक्रिया एक फरवरी से, तैयारी पूरी

प्रयागराज में नामांकन पत्रों की प्रक्रिया एक फरवरी से, तैयारी पूरी

प्रयागराज में नामांकन पत्रों की प्रक्रिया एक फरवरी से, तैयारी पूरी

प्रयागराज, 31 जनवरी । संगमनगरी की 12 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए एक फरवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी।



कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम संजय खत्री ने नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कलेक्ट्रेट में 9 विधानसभाओं और सदर तहसील में 3 विधानसभाओं के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए बैरिकेडिंग भी कराई गई है। नामांकन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। हर विधानसभा के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त कर दिए गए हैं।

नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से अपराहन तीन बजे तक जमा किए जा सकेंगे। कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए प्रत्याशी और उनके दो प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष में प्रवेश पा सकेंगे। आठ फरवरी तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। नौ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 11 फरवरी को नाम वापसी होगी। पहली बार निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी है।



जिलाधिकारी ने निष्पक्ष पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए जिले को 45 जोन में बांटा है। 378 सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के लिए तैनात किए गए हैं। जिले में 144 मतदान केंद्रों पर 5076 बूथ बनाए गए हैं। जिले में 200 से अधिक संवेदनशील बूथों को भी चिन्हित किया गया है। शहरी क्षेत्र में उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी विधानसभा हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में करछना, बारा, मेजा, फूलपुर, हंडिया, प्रतापपुर, सोरांव, फाफामऊ और कोरांव विधानसभा सीटें हैं।