प्रधानमंत्री ने संगम की रेती से महिला सशक्तिकरण को दी उड़ान

बेटियों की शादी की उम्र को लेकर विपक्ष पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने संगम की रेती से महिला सशक्तिकरण को दी उड़ान

प्रयागराज, 21 दिसम्बर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संगम की रेती से पूरे देश को महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं, बैंकिंग कारेस्पांडेंट सखी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों और स्वयं सहायता समूहों की तरफ से संचालित पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों को करोड़ों रुपयों की सौगात देकर नारी सशक्तिकरण को नई उड़ान दी। साथ ही मातृशक्ति से संवाद कर एक अभिभावक की भांति उन्हें सफलता के लिए प्रेरित भी किया।



महिलाओं को सहायता प्रदान करने के क्रम में प्रधानमंत्री ने 1,000 करोड़ रुपये की धनराशि स्वयं सहायता समूहों के खातों में अंतरित किया, जिससे स्वयं सहायता समूहों की लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को फायदा होगा। यह अंतरण दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत किया गया, जिसके अनुसार प्रति समूह 1.10 लाख रुपये के हिसाब से 80 हजार समूहों को समुदाय निवेश निधि (सीआईएफ) तथा 15 हजार रुपये प्रति स्वयं सहायता समूह के हिसाब से 60 हजार समूहों को परिचालन निधि प्राप्त हो रही है।




प्रधानमंत्री द्वारा 20 हजार बीसी सखियों (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी) के खातों में पहले महीने का 4,000 रुपये मानदेय हस्तांतरित किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के तहत उन्होंने एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 20 करोड़ से अधिक की धनराशि भी हस्तांतरित किया। साथ ही 202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला भी उन्होंने रखी। इन इकाइयों का वित्तपोषण स्वसहायता समूह कर रहे हैं तथा इनके निर्माण में प्रति इकाई के हिसाब से लगभग एक करोड़ रुपये का खर्च बैठेगा। यह इकाइयां राज्य के 600 प्रखंडों में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के तहत पूरक पोषण की आपूर्ति करेंगी।



भाजपा की जीत का मांगा आशीर्वाद

मोदी ने अपने करीब आधे घंटे के संबोधन में मातृशक्ति से चुनाव में भाजपा की जीत का आशीर्वाद भी मांगा। दरअसल उप्र में कुछ समय बाद ही विधानसभा का चुनाव है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मां-बहनों के आशीर्वाद से अब यूपी को कोई अंधकार में नहीं धकेल सकता।



संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सहायता समूह, बैंकिंग कारेस्पांडेंट सखी (बीसी सखी) और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना की कुछ महिलाओं और बेटियों से सीधा संवाद भी किया। इस दौरान एक अभिभावक की तरह उन्होंने लाभार्थियों से व्यक्तिगत बात की। कुछ महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ कार्यक्रम में आई थीं। प्रधानमंत्री ने बच्चों को अपनी गोदी में लेकर उन्हें दुलारा और पुचकारा।



विपक्ष पर साधा निशाना



बेटियों की शादी की न्यूनतम उम्र के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी की उम्र 18 साल थी। वे भी चाहती हैं कि उन्हें भी आगे बढ़ने के लिए समय मिले। इसलिए शादी की उम्र 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि देश यह फैसला बेटियों के लिए कर रहा है, लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, यह सबको पता है।



नारी गरिमा और स्वाभिमान के लिए काम कर रही उप्र सरकार : योगी



पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। उसका परिणाम आज हम सब देख रहे हैं। महिलाओं को अधिकार दिलाने में मोदी सरकार ने बहुत बड़े-बड़े कार्य किये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है।



मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रत्येक गांव में स्वामित्व योजना के तहत अधिकतर महिलाओं के नाम भूमि की जा रही है। आज मै कह सकता हूं कि आधी आवादी को अधिकार मिल रहा है। राज्य के प्रत्येक गांव में बैंकिंग सखी काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में जब मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया तो प्रधानमंत्री जी ने हम से कहा था कि प्रदेश में महिलाओं और पुरुषों के अनुपात को सुधारना है। हमारी सरकार ने मुखविर योजना के तहत भ्रूण हत्या पर विराम लगाया। कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के दौरान अलग-अलग चरणों में 15 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। संगम नगरी में मातृ शक्ति का संगमें देखने को मिल रहा है। आज मजबूती से कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री के अनुरूप प्रदेश सरकार नारी गरिमा और उनके स्वाभिमान के लिए पूरी सिद्दत से काम करेगी।



उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज की धरती पर ही सफाई कर्मियों का पैर धुले थे। बाबा विश्वनाथ धाम के लोकॉर्पण कार्यक्रम में श्रमिकों पर पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान किया था। आज मातृ शक्ति को के बारे में अपने विचार व्यक्त करेंगे। प्रयागराज की सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रधानमंत्री समेत सभी का स्वागत किया।



कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, उप्र के कैबिनेट मंत्री डा. महेंद्र सिंह, मोती सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, स्वाति सिंह व गुलाबो देवी एवं सांसदों में हेमा मालिनी, केशरी देवी पटेल, सीमा द्विवेदी और प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।