मंत्री नन्दी ने महिलाओं को दी सिलाई मशीन, पटरी दुकानदारों को दिया हैंड कार्ट

पुनर्प्राप्त जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया आयोजन

मंत्री नन्दी ने महिलाओं को दी सिलाई मशीन, पटरी दुकानदारों को दिया हैंड कार्ट

प्रयागराज, 11 जुलाई । कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर मुट्ठीगंज स्थित कार्यालय पर जहां अपने विधानसभा क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन भेंट की। वहीं पटरी दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हैंड कार्ट वितरित किया।

इस अवसर पर नंदी ने कहा कि आज के समय में महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है। उनके आत्मनिर्भर होने से समाज में बदलाव आएगा और एक नए समाज का निर्माण होगा। वहीं महिलाएं अपनी पहचान बना सकेंगी। मंत्री नंदी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि महिलाओं के साथ ही जरूरतमंद पुरुषों को भी आत्मनिर्भर बनाने की योजना उन्होंने बनाई है। इसी के तहत शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हैंड कार्ट दे रहे हैं।

नन्दी ने बहादुरगंज निवासी संगीता देवी, कीडगंज निवासी बबिता गुप्ता, नैनी निवासी श्याम कुमार मिश्रा, मुट्ठीगंज निवासी शनि गुप्ता और सादियापुर की रहने वाली गायत्री देवी को हैंड कार्ट (ठेला) दिया। वहीं मुट्ठीगंज निवासी सोमा गुप्ता, कीडगंज निवासी मीना देवी, मीरगंज चौक निवासी गीता पटेल, डांडी नैनी निवासी गुड़िया देवी और सादियापुर निवासी पूनम प्रजापति को सिलाई मशीन वितरित किया।

इस दौरान पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, लल्लू लाल गुप्ता, मंडल अध्यक्षगण रणविजय सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा, दिलीप केसरवानी, किशोरी लाल जायसवाल, विजय श्रीवास्तव, अनिल भट्ट, अजय सिंह, गौरव गुप्ता, सुनील कुमार चड्ढा हिंदुजा ग्रुप, समाजसेविका रेखा गुप्ता और दिल्ली एवं लंदन से आए डेलीगेट्स शामिल हुए।