लोंहगपुर हत्याकांड : आरोपितों पर होगी सख्त कार्रवाई, परिजनों को आर्थिक सहित मिलेगी हर संभव

लोंहगपुर हत्याकांड : आरोपितों पर होगी सख्त कार्रवाई, परिजनों को आर्थिक सहित मिलेगी हर संभव

लोंहगपुर हत्याकांड : आरोपितों पर होगी सख्त कार्रवाई, परिजनों को आर्थिक सहित मिलेगी हर संभव

प्रयागराज, 19 अप्रैल (हि.स.)। ह​त्या करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की घटना निंदनीय है और इसकी जितनी निंदा की जाये, वह कम है। पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी। यह बात शनिवार को करछना के इसौटा लोंहगपुर गांव में मृत युवक के परिवार से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कही।

उन्होंने पीड़ित परिवारजन को ढांढस बंधाया और कहा कि हम सब लोग दुख की इस घड़ी में आपके साथ है। सरकार के द्वारा अनुमन्य सारी सुविधाएं परिवार को प्रदान किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा और जो अभियुक्त अभी तक नहीं गिरफ्तार हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवार को 8 लाख 25 हजार रूपये की सहायता राशि, 5 लाख रूपये मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से, 30 हजार रूपये पारिवारिक सहायता के रूप में, बच्चों के भरण पोषण के लिए 5 हजार रूपये प्रति बच्चे के हिसाब से प्रतिमाह एवं प्रति नाबालिग बच्चें को 4 हजार रूपये की अतिरिक्त धनराशि प्रतिमाह दी जायेगी। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 1 एकड़ जमीन का पट्टा एवं आवास व आवास के लिए दो बिस्वा जमीन के आवंटन के साथ ही वृद्धावस्था पेंशन का लाभ भी दिलाया जायेगा। अध्यक्ष ने कहा कि हम सब लोग पीड़ित परिवार के साथ हैं और उनकी पूरी मदद की जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी करछना तपन मिश्रा, एसीपी करछना वरूण कुमार, राष्ट्रीय कामगार मजदूर सभा संयोजक श्रवण तिवारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बता दें कि करछना के इसौटा लोंहगपुर गांव में एक युवक काे बीते दिनाें दबंगाें ने जलाकर मार दिया था।