कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग से महिला की मौत, तीन फायरमैन जख्मी, करोड़ों का नुकसान

कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग से महिला की मौत, तीन फायरमैन जख्मी, करोड़ों का नुकसान

कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग से महिला की मौत, तीन फायरमैन जख्मी, करोड़ों का नुकसान

बरेली, 05 नवम्बर । बरेली में दीवाली की रात एक कपड़ा व्यवसायी के गोदाम में लगी आग में सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया। इतना ही नहीं आग लगने से घर में फसें लोगों को बमुश्किल रेस्क्यू करके निकाला गया, जबकि एक महिला की जलने से मौत हो गई। जबकि 3 फायरमैन घायल हो गए।

बरेली के बड़ा बाजार स्थित गली नबाबान में पंकज ट्रेडर्स की टेंट के कपड़े और टेंट मैटेरियल की थोक की दुकान है। रात 9 बजे अचानक बन्द दुकान में आग लग गई। आग ने कुछ ही पल में पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। दरअसल ग्राउंड फ्लोर पर व्यापारी पंकज की टेंट के कपड़े की दुकान है। पहली मंजिल पर दवाईयों का गोदाम है और दूसरी मंजिल पर व्यापारी पंकज अपने परिवार के साथ रहते हैं।

आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर स्थित कपड़े की दुकान में लगी, जिसके बाद कुछ ही देर में आग पहली और दूसरी मंजिल पर भी पहुंच गई। घर में फंसे लोगों की चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और फिर पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी और फायरमैन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर घर में फंसे लोगों को निकाला गया। लेकिन इसी बीच घर में रखा एलपीजी सिलेंडर फट गया और उससे ब्लास्ट हो गया। जिससे लिंटर गिर गया और महिला उसी में फस गई। काफी कोशिश के बाद भी महिला को नहीं निकाला जा सका। जिसकी वजह से महिला की जलकर मौत हो गई। जबकि लिंटर टूटने से 3 फायरमैन जख्मी हो गए। जिनके सिर और शरीर में कई जगह चोटे आई है। दो फायरमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने की सूचना पर कोतवाली, प्रेमनगर, किला थाने की पुलिस, तीनो सर्किल के सीओ, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीएफओ चन्द्र मोहन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। सभी लोग सुबह 5 बजे के बाद आग पर काबू पाने के बाद वहां से वापिस लौटे, लेकिन कुछ देर बाद फिर से आग लग गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में एक बार फिर से जुट गई हैं। अब तक करीब तीन दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर चुकी है।

दुकान मालिक की मानें तो आग लगने से कई करोड़ का नुकसान हुआ है। व्यापारी के परिवार में मातम पसरा हुआ है। व्यापारी के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तरफ आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया है तो वही दूसरी तरफ परिवार की एक महिला की जलकर मौत हो गई है।

गली नबाबान में कपड़ों का थोक का कारोबार है। कई बड़े-बड़े गोदाम भी बने हुए हैं। मार्केट काफी सकरी गलियों में होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी अंदर नहीं जा सकी, जिस वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।