पीडीए की 134वीं बोर्ड की बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय
पीडीए की 134वीं बोर्ड की बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय
प्रयागराज, 19 जुलाई । प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की 134वीं बोर्ड की बैठक सोमवार सायं मण्डलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में हुई। जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
पीडीए के सचिव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि लूकरगंज में नजूल भूखण्ड संख्या-3ए पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हेतु प्रस्तावित 76 दुर्बल आय वर्ग भवनों के निर्माण में मजबूती एवं अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत धनराशि से लगभग एक करोड़ रुपये अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा व्यय किये जाने का प्राविधान किया गया है। इसके अलावा पीडीए द्वारा विकसित शान्तिपुरम आवास योजना एवं त्रिवेणीपुरम आवास योजना के सीवर व्यवस्था के हस्तानांतरण के सम्बंध में वहां के आवंटियों की सुविधाओं के मद्देनजर निर्देश दिये गये कि पीडीए द्वारा दोनों योजनाओं की सीवर लाइन की सफाई कराने के उपरान्त महाप्रबंधक उप्र गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई हस्तगत कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। इस पर प्राधिकरण द्वारा लगभग दो करोड़ व्यय किया जायेगा।
सचिव ने बताया कि निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अनुसार सी एंड डी निस्तारण के सम्बंध में निर्धारित प्रसंस्करण शुल्क एवं टिपिंग शुल्क की वसूली किये जाने के सम्बंध में निर्देश दिये गये कि पीडीए अवैध निर्माण कर्ता से उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अन्य शुल्कों की वसूली के साथ उपरोक्त शुल्कों की वसूली किये जाने हेतु नगर निगम से समन्वय स्थापित कर वसूली प्रक्रिया निर्धारित कराने की कार्यवाही करे।
बैठक मण्डलायुक्त-मण्डल अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पीडीए उपाध्यक्ष अरविन्द चौहान, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, सचिव पीडीए, डीएम कौशाम्बी के प्रतिनिधि, आर.के उदयन, ए.एन तिवारी, विनोद कुमार, मनोज कुमार यादव व शासन द्वारा नामित सदस्यगण उपस्थित रहे।