हमसफर एक्सप्रेस 23 मई को निरस्त, बदले मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें

हमसफर एक्सप्रेस 23 मई को निरस्त, बदले मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें

हमसफर एक्सप्रेस 23 मई को निरस्त, बदले मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें

लखनऊ, 11 मई । रेलवे प्रशासन अंबाला मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करेगा। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 22317 हमसफर एक्सप्रेस 23 मई को और 22318 हमसफर एक्सप्रेस 25 मई निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।



रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अंबाला मंडल के मंडी गोविंदगढ़ स्टेशन पर मालगोदाम में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए नया प्लेटफार्म बनाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने 22317 हमसफर एक्सप्रेस 23 मई को और 22318 हमसफर एक्सप्रेस 25 मई निरस्त रहेगी। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 21 मई को,13307 गंगा- सतलज एक्सप्रेस 20 से 22 मई तक,13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस 22 से 23 मई तक बदले मार्ग चंडीगढ़-सनेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी।



इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 22 से 23 मई तक, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 20 से 22 मई तक,14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 21 को, 14673 शहीद एक्सप्रेस 21 मई से 23 मई तक, 14674 शहीद एक्सप्रेस 22 से 24 मई तक बदले मार्ग चंडीगढ़-सनेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी। 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस 22 मई को राजपुरा,धुरी, लुधियाना के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। वहीं 12203 अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 23 मई को जाखल, धुरी, लुधियाना के बदले मार्ग से चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।