वनमंत्री ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को महाकुम् में आने का आमंत्रण दिया

वनमंत्री ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को महाकुम् में आने का आमंत्रण दिया

वनमंत्री ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को महाकुम् में आने का आमंत्रण दिया

लखनऊ, 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में वन, पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंददास से भेंट की। उन्हें प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी माह में आयोजित होने वाले महाकुम्भ 2025 में आने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने राज्यपाल को कुम्भ कलश, महाकुम्भ का लोगो, कुम्भ साहित्य और उत्तर प्रदेश में बना गुड़ भेंट किया। इस अवसर पर वनमंत्री डॉ. सक्सेना ने राज्यपाल से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में प्रयागराज की पावन धरती पर महाकुम्भ को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए कार्य किया गया है। इस बार महाकुम्भ अलौकिक अनुभूति से परिपूर्ण होगा।