ईडी ने पूर्वमंत्री गायत्री प्रजापति की करोड़ों की भूमि को किया जब्त

गायत्री ने नौकर के नाम मोहनलालगंज में ली थी करोड़ों की जमीन

ईडी ने पूर्वमंत्री गायत्री प्रजापति की करोड़ों की भूमि को किया जब्त

लखनऊ, 27 जुलाई । सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किले थमने नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिला प्रशासन के सहयोग से पूर्वमंत्री की करोड़ों रुपये की भूमि को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज तहसील के इंद्रजीत खेड़ा गांव में करीब 10 बीघा भूमि (गाटा संख्या 391 व 641) पूर्वमंत्री गायत्री प्रजापति ने अपने नौकर राम सहाय के नाम पर ले रखा था। इस भूमि पर प्लॉटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर ईडी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भूमि पर नोटिस बोर्ड लगा दिया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्वमंत्री गायत्री के खिलाफ यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भी ईडी ने 90 करोड़ रुपये से अधिक की संपति जब्त की है। ये संपत्तियां मुंबई, अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ और कानपुर की बतायी जा रही है।