कलक्ट्रेट के सामने बोलेरो पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

कलक्ट्रेट के सामने बोलेरो पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

कलक्ट्रेट के सामने बोलेरो पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

गाजियाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। कलक्ट्रेट के सामने बुधवार की रात में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गयी।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को कचहरी के सामने एक बुलेरो पेड़ से टकरा गई। थाना कविनगर पुलिस मौके पर पहुंचीं और गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को संजय नगर अस्पताल भेजा गया। डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आयुष चौहान (22) पुत्र भारत सिंह निवासी माया कुंज अवंतिका तथा अर्जुन (19)पुत्र सतीश निवासी फ्लैट नंबर 4 मंदिर के सामने अवंतिका फर्स्ट के रूप में हुई है। शव का पंचायतनामा भर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।