आर्मी पब्लिक स्कूल ने पेंटिंग का बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
पेंटिंग के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इतिहास
प्रयागराज, 23 मई । आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, रेड ईगल डिवीजन ने आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट ने 500 छात्रों और 40 शिक्षकों द्वारा दो घंटे में 75 मीटर लम्बे कपड़े पर पेंटिंग के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक इतिहास बनाया है। इसके साथ ही पंजीकरण करने वाला पहला स्कूल होने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।
मुख्य अतिथि कर्नल शशांक एस जोशी, कमांडिंग ऑफिसर सिग्नल रेजीमेंट, श्रीमती प्रियंका जोशी, प्रिंसिपल आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल ओल्ड कैंट प्रयागराज और इलाहाबाद संग्रहालय से डॉ. नगीना राजाराम उपस्तिथ थे। सम्मानित अतिथि प्रोफेसर एस के श्रीवास्तव वीसी नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय और श्रीमती किरण सिंह उप चेयरपर्सन रेड ईगल एफडब्ल्यूओ ने भी शिरकत की।
उक्त जानकारी रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के ग्रुप कैप्टन जनसम्पर्क अधिकारी समिर गंगाखेडकर ने सोमवार को देते हुए बताया कि यह रिकॉर्ड स्कूल समर कैंप “फुल स्विंग“ का हिस्सा था, जो 17-21 मई से निर्धारित था। छात्रों ने हस्तशिल्प, जुंबा, नृत्य और संगीत, आग कम खाना पकाने, नाटक और खेल आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। समर कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती गुरप्रीत बेवली, अध्यक्षा भी उपस्थित रही।
उन्होंने बताया कि रेड ईगल एफडब्ल्यूओ ने देवी सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के अभिभाषण के साथ हुआ और इसके बाद प्रधानाध्यापक श्रीमती गरिमा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।