विंध्यधाम में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, 13 अप्रैल को मां विंध्यवासिनी का वार्षिक घटाभिषेक और विशेष पूजन

विंध्यधाम में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, 13 अप्रैल को मां विंध्यवासिनी का वार्षिक घटाभिषेक और विशेष पूजन

विंध्यधाम में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, 13 अप्रैल को मां विंध्यवासिनी का वार्षिक घटाभिषेक और विशेष पूजन

दर्शन रहेंगे सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बंद, भक्त समय देखकर बनाएं दर्शन की योजना

मीरजापुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। श्रद्धा और भक्ति की गूंज एक बार फिर पूरे विंध्यधाम को संगीतमय करने जा रही है। मां विंध्यवासिनी के पावन मंदिर में 13 अप्रैल को सालाना घटाभिषेक और विशेष पूजन का भव्य आयोजन होगा। यह अनुष्ठान न सिर्फ धार्मिक परंपरा का हिस्सा है, बल्कि आस्था के उस अदृश्य धागे का भी प्रतीक है, जो हर साल लाखों श्रद्धालुओं को मां के दरबार से जोड़ता है।

घटाभिषेक का यह अद्वितीय क्षण सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संपन्न होगा, इस दौरान मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे। मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे दर्शन के लिए अपनी योजना उसी अनुसार बनाएं। इस अनुष्ठान के अंतर्गत मिट्टी के नए घड़ों में पवित्र गंगाजल भरकर मंदिर परिसर की धुलाई की जाएगी। इसके बाद मां विंध्यवासिनी सहित मंदिर में विराजित सभी देवी-देवताओं का विशेष श्रृंगार और पूजन किया जाएगा। इस पावन क्षण को देखने और उसका हिस्सा बनने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी और मंत्री भानु पाठक ने देश भर के सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक महोत्सव में सहभागी बनने की अपील की है। उनका कहना है कि दिन में घटाभिषेक के बाद रात्रि में विशेष निकारी पूजन का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे संपूर्ण विंध्यधाम भक्ति और आराधना के स्वर में गूंज उठेगा।